ट्रैवल करने वाले टूरिस्ट की संख्या पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है और अब इंडिया में भी ट्रैवल इंडस्ट्री Boom पर है ऐसे में अगर आपको भी ट्रैवलिंग पसंद है और आप इसी फील्ड में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं तो Tour and Travel Management Course आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप अपने पसंदीदा फील्ड में शानदार करियर Opportunity पा सकेंगे इसलिए आज आपको हमारे पोस्ट में Tour and Travel Management Courses के बारे में बताते हैं चलिए शुरू करते हैं और Travel Management Course से जुड़ी सभी खास जानकारियां लेते हैं टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट कोर्स करने वाले कैंडिडेट को टूरिस्ट इंडस्ट्री से जुड़े एरिया की पढ़ाई करवाई जाती है जैसे की:- Tourist Resort Planning, Environment, Food Service Management, Ecology और Intercultural Communication. ताकि कैंडिडेट टूरिज्म इंडस्ट्री की सभी इंर्पोटेंट एरिया को कवर कर सकें और इस फील्ड में अच्छी सर्विस दे करके अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सके टूर एंड ट्रैवल हॉस्पिटिलिटी इंडस्ट्री का पाट होता है और अगर
होटल वर्ल्ड का नाम सुनते ही आप के दिमाग में भी लग्जरी, कमफोर्ट, डेकोर और वैरायटी ऑफ फूड घूमने लगता है राइट जब कभी भी आप होटल जाते हैं तो वहां की सर्विसेज और इंटीरियर्स फैसिलिटी को काफी एंजॉय करते होंगे और ये सोच कर हैरान भी होते होंगे कि इतने बड़े होटल को इतने सिस्टमैटिक तरीके से ये लोग कैसे चलाते हैं आखिर कैसे इन होटल के रूम सर्विसेज इतनी औसम हुआ करती है , और फ़ूड भी यामी मतलब जैसा आपको चाहिए बिल्कुल वैसा एक होटल में सब कुछ इतना प्रॉपर और वेल ऑर्गेनाइज्ड आखिर कैसे होता है तो होटल से जुड़े ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब आपको आज इस पोस्ट में मिलने वाले हैं और ना केवल सवालों के जवाब बल्कि आपके करियर और बिजनेस पॉइंट ऑफ यू से भी आप होटल इंडस्ट्री के बारे में काफी कुछ जान जाएंगे। सायद आपको ये जानकर हैरानी होगी होटल इंडस्ट्री टूरिज्म इंडस्ट्री का वन आफ थे फास्टेस्ट ग्रोइंग सेक्टर है यानी किसी भी कंट्री को टूरिसम से जो पाइनएप्पल बेनिफिट्स मिलते हैं उस पर बहुत बड़ा रोल होटल इंडस्ट्री का होता है और होटल्स के हर सर्विस अपडेट होने के पीछे उस होटल की वेल एजुकेटेड स्किल वर्क बेस्ट होती है जो प्रॉपर